Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अलर्ट आगामी तीन दिनों तक सतही तेज हवा चलने की संभावना बनी हुई है ।


 


भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आगामी 5 दिनो ( 12 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023) तक के लिए जारी मध्यम अवधि के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश  में सभी जिला में  मौसम शुष्क रहने की संभावना बनी हुई है  इस दौरान अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच अलग अलग दिनो मे रहने की संभावना है। 


सुबह के समय सापेक्षिक आर्द्रता 46 से 40 प्रतिशत के बिच व दोपहर के समय सापेक्षिक आर्द्रता 24 से 20 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है इस दौरान हवा 16.0 से 9.0किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अधिकतर पश्चिमी उत्तरी दिशा में चलने की संभावना है आने वाले दिनों में बदली हो सकती है।

                       

 *अलर्ट*  आगामी तीन दिनों तक सतही तेज हवा चलने की संभावना बनी हुई है ।


सावधानी बरतें पकी हुई फसलों की कटाई मड़ाई /भूसा बनाते समय (आगजनी से बचने के लिए) पास में पानी के साथ अन्य सामग्री अवश्य रखे। जब हवा तेज हो तो कटाई मड़ाई से बचे।


 **सन्देश* । कृषकों के लिए।

इस समय पकी हुई फसलों की कटाई हवा की गति को ध्यान में रखकर करें कटाई के बाद बंडल को रस्सी से टाइट बांध के लॉक लगा दे। हो सके तो फसलों की कटाई सुबह या शाम के समय करे।

मौसम शुष्क रहेगा तापमान मे बढ़ोत्तरी होगी। सापेक्षिक आद्रता में कमी होगी जिससे हल्की गर्मी का एहसास होगा।अन्य जो भी तैयार फसल हो उनकी समुचित व्यवस्था करे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ