Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Mathura:पुलिस इंकॉउंटर मे शातिर घायल तथा गिरफ्तार

 थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान थाना कोसीकलां क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 09/10.04.2023 की रात्रि में मोटर साइकिल की लूट के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान घायल/गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा  01 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद*




 अजय कुमार, मथुरा-अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा थाना कोसीकलां क्षेत्रान्तर्गत नई कामर रोड पर बम्बे के पास मुठभेड़ के दौरान थाना कोसीकलां पर दिनांक 09/10.04.2023 की रात्रि में मोटर साईकिल की लूट के अभियोग मु0अ0स0 0234/2023 धारा 392/411 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट का अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र भूदर निवासी नवीपुर थाना कोसीकला जनपद मथुरा  घायल/गिरफ्तार हुआ, कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सी0एच0सी0 कोसीकलां भेजकर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 09/10.04.2023 को वादी श्री अशोक कुमार पुत्र भरतलाल निवासी ग्राम कामर थाना कोसीकला जनपद मथुरा उम्र 34 वर्ष ने अपनी मोटर साईकिल HR 50D 5492 स्पलेण्डर प्लस की लूट के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0234/2023 धारा 392/411 आईपीसी व 3/25 आर्मस एक्ट दर्ज कराया ।  




जिसमें दो नफर अभियुक्त 1. अजय पुत्र नवल निवासी कमलानगर थाना कोसीकलां मथुरा 2. जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र भूदर निवासी नवीपुर थाना कोसीकलां मथुरा  को गिरफ्तार किया गया । पुँछताछ के दौरान अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतू उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसने अपना तमंचा नई कामर रोड पर सडक किनारे झाडियो छिपाया है । अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतू उपरोक्त को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित तमंचा कारतूस की बरामदगी हेतु ले जाया गया तो कोसी कामर नई सडक पर बनी पुलिया से कुछ पहले सडक किनारे कच्चे में समय करीब 05.20 बजे अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतू उपरोक्त ने खेतो की तरफ भागते हुये तंमचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया । पुलिस पार्टी के प्राणो की रक्षा हेतू आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा बदमाश पर नियन्त्रित फायर किया गया तो अभि0  जितेन्द्र उर्फ जीतू उपरोक्त  के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया । अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी कोसीकलां पहुँचाया गया । अभियुक्त के विरुध्द मु0अ0सं0 235/2023 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया । तथा अभियुक्त अजय पुत्र नवल निवासी कमलानगर थाना कोसीकलां मथुरा का भी सीएचसी कोसीकलां में इलाज चल रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ