Mathura:सामुदायिक केंद्र पर मिला चौकीदार का रक्तरंजित शव
अजय कुमार त्रिपाठी ,मथुरा। राया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार की सुबह चौकीदार का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। सायं के समय शव के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में उबाल आ गया। चिकित्सक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।सोनई के थोक सुम्मेरा निवासी 50 वर्षीय राजवीर सिंह का चारपाई पर लहूलुहान हालत में शव मिला।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर मयफोर्स के मौके पर पहुंच गए और घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की। बताया गया की राजवीर सिंह निजी तौर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चौकीदार था और रात को सोने जाता था। हर रोज की तरह मंगलवार की सायं के समय सोने आया था। सुबह राजवीर का शव लोगों ने देखा, उसके सिर पर चोट के निशान है। घटना के संबंध में जलदेवी ने थाना राया पुलिस को तहरीर दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ अनुज ने बताया की राजवीर स्वास्थ्य केंद्र पर चौकीदार नहीं थे, वह केवल यहां पर सोने आता था। प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हकीकत सामने आएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरे को भी देखा लेकिन वह चल नहीं सके।
वहीं सायंकाल पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचते ही ग्रामीण और महिलाओं में आक्रोश फैल गया। उन्होंने सड़क जाम कर दी। ग्रामीणों का आरोप था की पुलिस गुमराह कर रही है। अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं देखे हैं और चिकित्सकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस पूरे मामले में लीपापोती कर रही है। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर ने चिकित्सकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घटना का शीघ्र खुलासा करने के आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इस दौरान करीब एक घंटा तक मुख्य मार्ग जाम रहा। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
0 टिप्पणियाँ