Hot Posts

6/recent/ticker-posts

UP निकाय चुनाव:Kanpur में Akhilesh Yadav ने किया रोड शो,सपाईयों ने लगाए नारे- योगी बाबा डरता है पुलिस को आगे करता है

 

UP निकाय चुनाव:Kanpur में Akhilesh Yadav ने किया रोड शो,सपाईयों ने लगाए नारे- योगी बाबा डरता है पुलिस को आगे करता है





अमन तिवारी,AB डिजिटल डेस्क कानपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने सपा की महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेई के समर्थन में वोट मांगे। अखिलेश यादव के रोड से कुछ ही दूरी पर बीजेपी से महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय का भी जुलूस निकल रहा। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद है। 





कानपुर देहात में जनसभा को खत्म करने के बाद अखिलेश यादव दोपहर 2 बजे कानपुर पहुंचें। इसके बाद उनका रोड शो बिरहाना रोड से शुरू होकर नयागंज, कैनाल रोड, घंटाघर, हालसी रोड, मूलगंज चौराहा से होते हुए बांसमंडी, हमराज कॉम्पलेक्स चौराहा, लेनिन पार्क, पी-रोड, गोपाल टाकीज, बजरिया, नाला रोड, परेड पर चल रहा।




रोड शो में भिड़े सपा तथा भाजपा कार्यकर्ता

वहीं से कुछ दूरी पर भाजपा का भी रोड शो निकल रहा था। इसमें विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी शामिल हैं। दोनों रोड शो एक दूसरे से 10 मीटर की दूरी पर रहे। बीजेपी के जुलूस को देख सपा कार्यकर्ता योगी बाबा डरता है पुलिस को आगे करता है के नारेबाजी करने लगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ