Hot Posts

पानी नहीं, केवन स्तनपान अभियान 30 जून तक

पानी नहीं, केवन स्तनपान अभियान 30 जून तक



समस्त कन्वर्जेन्स विभाग, डेवलमेंट पार्टनर्स तथा जन प्रतिनिधियों के सहयोग से सफल होगा अभियान


 अजय कुमार त्रिपाठी,मथुरा । मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने अवगत कराया है कि गर्मियों में शिशुओं में केवल स्तनपान संबंधी व्यवहार सुनिश्चित करने हेतु दिनांक 01 मई से 30 जून 2023 तक समस्त कन्वर्जेन्स विभाग, जन प्रतिनिधियों तथा डेवलमेंट पार्टनर्स के सहयोग से पानी नहीं, केवन स्तनपान अभियान आयोजित किया जायेगा, जिससे केवल स्तनपान की दर में वृद्धि होने के अपेक्षित परिणाम प्राप्त होने के साथ ही शिशु मृत्यु दर में भी सुधार लाया जा सके।








दिनांक 01 मई से 30 जून 2023 के मध्य अभियान का आयोजन निर्धारित रोस्टर के अनुसार कराते हुए अभियान को सफल बनाये जाने के मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं टीएसयू श्रीमती विधि तिवारी को निर्देश दिये हैं कि उक्त अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने में अपना अपना योगदान दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ