CBSE 12th Result: हमीरपुर की टॉपर बनीं शुभांगी निगम, हासिल किए 97 फीसदी अंक
AB डिजीटल डेस्क – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। घोषित परिणामों के अनुसार, हमीरपुर जिले के सदर पटेल इंटर कॉलेज की छात्रा शुभांगी निगम ने 97 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। शुभांगी मूलरूप से जनपद जालौन के कदौरा की निवासी हैं।
वह हमीरपुर में रहकर पढ़ाई कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि वह आईएएस बनकर सिविल सेवा में जाना चाहती हैं। इसको लेकर अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है। शुभांगी एक सामान्य परिवार से आती हैं। उनके पिता फोटोकॉपी की दुकान चलाते हैं। हाईस्कूल में भी उन्होंने 95 फीसदी अंक हासिल किए थे।
बता दें कि सीबीएसई कक्षा 12 का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस बार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% है। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देगा।
0 टिप्पणियाँ