Hot Posts

6/recent/ticker-posts

MATHURA CRIME : ऑनलाइन ठगी करने वाले चार नटवरलाल गिरफ्तार

MATHURA CRIME : ऑनलाइन ठगी करने वाले चार नटवरलाल गिरफ्तार






  गिरीश भारद्वाज, मथुरा - प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन व साइबर सैल टीम मथुरा के द्वारा ग्राम मडौरा को जाने वाले कच्चे रास्ते से मंडोरा गांव के खेतो को जाने वाले रास्ते के किनारे खेतो की ऊंची मेढो के किनारे से दिनांक 30.04.2023 को साइबर अपराध करते हुए चार  साइबर अपराधीगण को मोबाइल फोन व नगदी, फर्जी आधार कार्ड/फर्जी पहचान पत्र, ए.टी.एम/डेबिट कार्ड के साथ गिरफ्तार किया  गया ।



बरामद रूपयो के सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर में साइबर ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत संख्या 33103230040689 दर्ज है । थाना गिरफ्तार साइबर अपराधीगण के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर चालान मा0 न्याया0 किया जा रहा है ।  






साइबर अपराधीगण द्वारा आम-जन मानस की जी-मेल आईजी हैक कर पीडितों के व्हाइट्सअप से प्रोफाइल फोटो कोपी कर फर्जी व्हाइट्सअप बनाकर उसकी प्रोफाइल पर फोटो  लगाकर उनके जानने वालों से धनराशि की माँग करना व फर्जी आधार कार्ड स्वयं तैयार कर, फर्जी पहचान पत्र से पूर्वाचल, मघ्य प्रदेश, असम, बिहार, झारखण्ड आदि से सिम निकलवाकर व उन्ही फर्जी दस्तावेजो से  बैंक एकाउन्ट खुलवाकर तथा प्ले-स्टोर, ट्रू-कॉलर, फेसबुक, व्हाइट्अप व अन्य सोशल मीडिया साइटो के माघ्यम से इन्ही अज्ञात फर्जी सिम से कॉल कर व फेसबुक आदि सोशल साइटस से जानकारी हासिल कर जान पहचान वाला बनकर उनके व्हाट्सएप व मो0नं0 पर कॉल कर उनको झांसे में लेकर अवैध रूप से उनके खाते से  QR Code & UPI आईडी के माध्यम से अपने फर्जी खातो में पैसा  डलवाकर धोखा धडी से ठगे गये रूपयो को आपस में बाँट लेते है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ