Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्कूल जाती छात्रा को इलेक्ट्रिक सिटी बस ने रौंदा, बच्ची की हालत गंभीर

स्कूल जाती छात्रा को इलेक्ट्रिक सिटी बस ने रौंदा, बच्ची की हालत गंभीर






अजय कुमार त्रिपाठी, मथुरा- मथुरा वृंदावन मार्ग पर चलने वाली नगर विकास विभाग द्वारा संचालित सिटी बस से आज एक और बड़ा हादसा हुआ है जिसमें स्कूल जा रही छात्रा को बस वाले ने टक्कर मार दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई साथ ही उसको स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है हालत गंभीर होने के चलते मथुरा सिटी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।




आपको बताते चलें कि मथुरा वृंदावन मार्ग पर चलने वाली सिटी बस से सिटी बस ना होकर घटना वाली बस हो गई है क्योंकि आए दिन इन बसों से घटना होने लगी है और हादसे होते रहते हैं आज प्रातकाल सुबह ही मिर्जापुर धर्मशाला के समीप 13 साल की छात्रा जिसका नाम रितिका सिंह जो कि नगर निगम इंटर कॉलेज में पढ़ती है और सातवी क्लास की छात्रा है मैं सुबह अपने स्कूल पढ़ने जा रही थी तभी सिटी बस द्वारा उसे टक्कर मार दी गई और उसकी हालत गंभीर हो गई जिसके चलते हैं आनन-फानन में उसे अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल ने उसे मथुरा रेफर कर दिया है जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है उसका उपचार चल रहा है।




यह पहली बार नहीं कि बस द्वारा यह घटना हुई है इससे पूर्व भी अटला चुंगी के समीप कांच के मंदिर के पास बस द्वारा एक गाय को भी मार दिया गया था सबसे बड़ा सवाल यह है कि विभाग द्वारा चलाई गई यह बस कितनी ज्यादा कारगर है या फिर इन बसों को चलाने वाले जो ड्राइवर हैं वह ट्रेन नहीं है आए दिन इस तरह की सूचनाओं घटना मिलती रहती हैं और प्रशासन द्वारा इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है।





वही जब इस बारे में स्थानीय लोगों से बातचीत कई कई तो स्थानीय लोगों ने बताया कि इन बसों को बंद हो जाना चाहिए या फिर 100 सैया पर इनका स्टेशन होना चाहिए सिटी के अंदर यह बस नहीं आनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ