-हत्याकाड के मुख्य आरोपी सलमान काना व आतिफ दबोचे एक ने किया था हवाई फायर तो दूसरे ने तमचे से मारी थी गोली-पैसों के लेनदेन को लेकर भोलू व सलमान के बीच था विवाद
-सीसीटीवी में कैद हुई घटना में दिखे थे सलमान और आतिफ
-लेनदेन के बारे में बातचीत करने के बहाने घर के बाहर बुलाया था
-पुलिस ने अभियुक्तो से हत्या में प्रयुक्त दोनों तमंचे किये बरामद
कानपुर नगर : पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के ईस्ट जोन के थाना मूलगंज पुलिस ने महज 72 घंटे के अंदर थाना मूलगंज के हिस्ट्रीशीटर सैफ उर्फ मोलू जबर के हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्या में नामजद आरोपित सलमान काना और उसके साथी आतिफ को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दोनो तमचे भी बरामद कर लिया है। पकड़े गये दोनों हत्यारोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
आप को बताते चले की मूलगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर सैफ की 26 मई की रात को भोलू जबर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भोलू के भाई शानिश की ओर से सलमान काना, उसके भाई, आतिफ सहित चार को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने सलमान व आतिफ को गिरफ्तार करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि सट्टेबाजी के ₹20000 के लेनदेन में भोलू को ₹5000 सलमान को और देने थे पैसा मांगने पर भोलू ने सलमान के साथ गाली-गलौज की थी। इसी का बदला लेने के लिए उसने हत्याकांड को अंजाम दिया।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी रंजीत कुमार ने बताया कि टीम द्वारा घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के बयान व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ज्ञात हुआ कि सलमान काना, आतिफ इलाही, दयान, अमान, बब्लू सिस्टम एव 4-5 अज्ञात के द्वारा रात्रि लगभग 09.45 बजे भोलू जबर (मॉ० सैफ) पर हमला कर उस पर देशी तमंचे से फायरिंग की गयी। इलाज के दौरान मो० सैफ की हैलट अस्पताल में मृत्यु हो गयी।
बाइट: रंजीत कुमार, पुलिस उपायुक्त,पूर्वी
0 टिप्पणियाँ