करोली आश्रम में मिली श्रद्धालु की लाश,योग साधना के लिए पहले भी आता था मृतक
आश्रम के मीडिया प्रभारी अजय यादव के मुताबिक देवेंद्र भाटी प्रापर्टी डीलर थे। वह अक्सर आश्रम में पांच से दस दिन रुककर योग साधना करते थे। रविवार सुबह करीब नौ बजे देवेंद्र टहलकर कमरे में लौटे और अंदर से कुंडी लगा ली। लोगों को लगा कि वह रोज की तरह योग कर रहे होंगे। रात नौ बजे तक वह कमरे से नहीं निकले तो बाबा संतोष भदौरिया ने सेवादरों से देखने के लिए कहा। दरवाजा खटखटाने पर कोई उत्तर नहीं मिला तो रोशनदान से झांककर देखा गया। वह बेड पर औंधे मुंह पड़े थे।
अनहोनी की आशंका पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जाकर देखा गया तो देवेंद्र की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने रात को ही फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए और शव को आश्रम की एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मीडिया प्रभारी ने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक या हार्टअटैक से मौत होने की आशंका है। स्वजन को रात में जानकारी दे दी गई थी।
0 टिप्पणियाँ