Hot Posts

6/recent/ticker-posts

व्रन्दावन में पलवल से आये युवती के परिजनों ने प्रेमी को पीटा, कार में तोड़फोड़


व्रन्दावन में पलवल से आये युवती के परिजनों ने प्रेमी को पीटा, कार में तोड़फोड़






गिरीश भारद्वाज, मथुरा। वृंदावन में पापड़ी चौराहा पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवती को खींचकर ले जाने की कोशिश हुई, बचाव करने का प्रयास कर रहे युवक को पीटा गया। इतना ही नहीं दोनों को बचाने का प्रयास कर रहे श्रद्धालुओं को भी पीटा। पुलिस सभी को थाने ले आई। बाद में पता चला कि दोनों हरियाणा के पलवल से भागकर आए हैं। इस हंगामे के कारण जाम लग गया।पलवल के एक गांव के रहने वाले युवक-युवती घर से भाग आए थे। युवती के परिजन उन्हें तलाश रहे थे, तभी उन्हें वृंदावन में दोनों के होने की जानकारी मिली। 







परिजनों ने चैतन्य विहार के पापड़ी चौराहा पर कार में सवार दोनों को पकड़ लिया। परिजन युवती को खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगे तो युवक ने रोकने का प्रयास किया, इस पर उसे पीटा और कार में तोड़फोड़ कर दी। तभी वहां से गुजर रहे मुंबई के वर्सोवा के रहने वाले कुछ लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया तो युवती के परिजनों ने उनको भी पीटा। सूचना पर केशवधाम पुलिस चौकी से सिपाही पहुंचे और सभी को थाने ले आए। एसएचओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि लड़की के परिजनों ने पलवल में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों बालिग बताए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ