Hot Posts

6/recent/ticker-posts

UP निकाय चुनाव 2023 UPDATE: उन्नाव में पकड़े गए फर्जी मतदाता, झांसी पोलिंग बूथ पर पीटा मतदाता, कहां कितना मतदान आइए जाने.....

 UP  निकाय चुनाव 2023 UPDATE: उन्नाव में पकड़े गए फर्जी मतदाता, झांसी पोलिंग बूथ पर पीटा मतदाता, कहां कितना मतदान आइए जाने..... 





UP Nikay Chunav 2023 1st Phase Polling: यूपी नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के तहत आज राज्य के 9 मंडलों के 37 जिलों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. उन्नाव, प्रयागराज, चंदौली, आगरा समेत कई जिलों में बूथों पर फर्जी मतदाताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. उन्नाव में तो नाबालिग दूसरे की जगह पर वोट डालने पहुंच गए थे, जिन्हें सुरक्षा बलों ने हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया. आगरा में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाते युवकों को पकड़ा. पुलिस के मुताबिक थाना शमशाबाद क्षेत्र के भनपुरा इलाके में ये युवक निकाय चुनाव में फर्जी वोटिंग के लिए नकली आधार कार्ड बना रहे थे. उनके पास से सैकड़ों की संख्या में फर्जी आधार, वोटर पर्ची बरामद हुई है. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया और उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद किए.





पूर्वांचल के कुछ जिलों में बारिश के कारण मतदान केंद्रों पर वोटिंग की रफ्तार धीमी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह सुबह गोरखपुर के एक बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में वोट डाला. कई जिलों के बूथों पर लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले और उन्हें बिना मतदान किए वापस लौटना पड़ा. मैनपुरी में एक बूथ पर मारपीट और हंगामा भी हुआ. वहीं अमरोहा में फर्जी वोटिंग के विरोध में भीड़ ने पथराव किया, जिसमें 12 लोग घायल हो गए. प्रयागराज में निकाय चुनाव के मतदान के बीच बुर्का पहनी तीन महिलाओं को फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़ा गया. ये तीनों प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची थीं. डीजीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि किसी महिला ने इन्हें ये कार्ड बांटे थे, जिसकी तलाश की जा रही है. पकड़ी गई तीनों महिलाओं से भी पूछताछ चल रही है और जांच के बाद उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.





राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र के परिसर में जितने भी लोग लाइन में लगे होंगे, उन्हें वोट डालने का मौका मिलेगा. यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान 37 जिलों के 10 नगर निगमों, 103 नगर पालिकाओं और 276 नगर पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं. राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने बताया कि स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि तय दिशा-निर्देशों के अनुपालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मनोज कुमार ने बताया कि यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों के 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.





उन्नाव में 3 नाबालिक फर्जी वोटर पुलिस हिरासत में

यूपी निकाय चुनाव में कई जिलों में फर्जी वोटिंग का मामला भी सामने आया है. उन्नाव के गंजमुरादाबाद नगर पंचायत में डीसीकेएम इंटर कॉलेज में फर्जी आधार कार्ड बनाकर तीन नाबालिक वोटरों को एसडीएम उदित नारायण सेंगर, सीओ पंकज सिंह ने पकड़ा है. एक फर्जी नाबालिक वोटर का पिता पोलिंग बूथ एजेंट है. उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला है.








यूपी के विभिन्न जिलों में सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत


उन्नाव नगर पंचायत में 11 बजे तक 27 प्रतिशत से ज्यादा मतदान. नगर पालिका में 20.98 प्रतिशत मतदान हुआ. सीतापुर में 11 बजे तक 22.28% मतदान. फतेहपुर जिले में सुबह 11 बजे तक 22.53 प्रतिशत हुआ मतदान. हरदोई में11:00 बजे तक 20% मतदान हुआ. बहराइच में 11 बजे तक 22.87 प्रतिशक्त हुआ मतदान. प्रतापगढ़ में 11 बजे तक 19.73 प्रतिशत वोटिंग. फिरोजाबाद में सुबह 11 बजे तक 24.97 प्रतिशत हुआ मतदान.









 

देवरिया में सांसद रमापति राम त्रिपाठी, सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने किया मतदान

देवरिया में लोकसभा सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी और सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने जिला मुख्यालय के जूनियर हाई स्कूल में जाकर मतदान किया और लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की.









झांसी: पोलिंग बूथ पर पुलिस ने युवक को जमकर पीटा, तदाताओं को भड़काने का आरोप

पोलिंग बूथ पर पुलिस ने युवक को जमकर पीटा. उस पर पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को भड़काने का आरोप है. खुद को पत्रकार बताकर पोलिंग बूथ पर बना रहा था वीडियो. युवक को पोलिंग बूथ से पीटते हुए बाहर लाई पुलिस. आरोपी युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में. प्रेम नगर थाने में भेजा गया आरोपी युवक को.









चन्दौली में फर्जी मतदान का मामला आया सामने, पुलिस ने 5 महिलाओं समेत 4 युवकों को हिरासत में लिया




चन्दौली – निकाय चुनाव में फर्जी मतदान का मामला आया सामने. प्रत्याशियों व समर्थकों में आक्रोश. धरने पर बैठे लोग, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी. पुलिस ने 5 महिलाओं समेत 4 युवकों को लिया हिरासत में. फर्जी डॉक्यूमेंट पर वोट देने का आरोप. प्रत्याशियों ने निष्पक्ष मतदान पर उठाए सवाल. पुलिस प्रशासन पर लगाया सत्तापक्ष के मदद का आरोप. सुबह से ही फर्जी तरीके से मतदान का लगाया आरोप. चन्दौली के बूथ नम्बर 5 का मामला.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ