Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कृष्ण नगरी में प्रतिबंधित हुए वाहन,गोवर्धन के दानघाटी मंदिर क्षेत्र में प्रतिबंधित किए वाहन

 कृष्ण नगरी में प्रतिबंधित हुए वाहन



गोवर्धन के दानघाटी मंदिर क्षेत्र में प्रतिबंधित किए वाहन



अजय कुमार त्रिपाठी, मथुरा। गोवर्धन में नई यातायात व्यवस्था के तहत दानघाटी मंदिर क्षेत्र व डीग अड्डा की ओर जाने वाले वाहनों को रोकने के लिए सौंख अड्डा पर बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध से परिक्रमा व दर्शन करने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी। नई व्यवस्था एकादशी से लेकर पूर्णिमा व माह में प्रत्येक शनिवार व रविवार को लागू रहेगी। इस व्यवस्था में ई-रिक्शा भी प्रवेश नहीं कर पाएंगे। परिक्रमा में जाने वाले ई-रिक्शाओं के लिए सौंख मार्ग से नगला सेऊ से रूट डायवर्ट किया है।




 गौरतलब है कि दानघाटी मंदिर क्षेत्र व इसके समीप परिक्रमा का शुरूआती पड़ाव होने के कारण वाहनों के प्रवेश के कारण श्रद्धालुओं का परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्रद्धालु परिक्रमा व दंडवती कर शुरू करते हैं। वाहनों से कई श्रद्धालु चुटैल हो जाते हैं। वहीं पैदल यात्रियों का निकलना दूभर हो जाता है। क्षेत्र में भीड़ अधिक होने पर नई यातायात में वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है। 




सौंख अड्डा पर तीन पालियों में वाहनों को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक ओमहरि बाजपेयी ने बताया कि परिक्रमार्थियों की भीड़ अधिक होने पर यातायात व्यवस्था के तहत एकादशी से पूर्णिमा और शनिवार व रविवार को दानघाटी मंदिर की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन व ई-रिक्शा पर रोक रहेगी। परिक्रमा मार्ग में बिना अनुमति चलने वाले ई-रिक्शाओं के चालान किए जा रहे हैं। चार पहिया वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ