दिल्ली वाशियों को वृंदावन में प्लॉट दिलाने के नाम पर की लाखों की ठगी
अजय कुमार त्रिपाठी ,वृंदावन। वृंदावन में प्लाट देने के नाम पर दिल्ली एनसीआर के लोगों से लाखों की ठगी कर ली गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम मांट, एमवीडीए, नगर निगम को देखकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मौके से एक स्कार्पियो, टेंट का सामान और लैपटाप कब्जे में लिए हैं।
दिल्ली के आई एंड एस बिल्डटेक प्राईवेट कंपनी के लोगों ने दिल्ली एनसीआर में सोशल मीडिया में वृंदावन के देवराहा बाबा घाट कुंभ मेला क्षेत्र के पास अच्छे और सस्ते दामों में प्लाट देने का आफर दिया।लालच में आए सैंकड़ों लोगों ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2100 रुपए तक जमा करा दिए।
प्रचार में कंपनी के लोगों ने 30 मई को वृंदावन के मौके पर प्लाट की बुकिंग का एलान किया। रविवार की दोपहर कंपनी के लोगों ने देवराहा बाबा घाट के पास टेंट लगाकर कैंप लगाया। वृंदावन में कम दामों में प्लाट मिलने की जानकारी पर दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नाएडा और गुरुग्राम के सैंकड़ों लोग यहां आ गए।
यहां आने पर उन्होंने 2100 रुपए देकर रजिस्ट्रेशन कराए और चले गए। शाम को सूचना पर पुलिस बल के साथ एडीएम मांट इंद्रनंदन सिंह, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण, मथुरा वृंदावन नगर निगम, सीओ सदर प्रवीण मलिक पहुंच गए। आरोपी इमरान फरार हो गया। मौके से एक स्कार्पियों, पिकप, दो लैपटाप को कब्जे में लिया है।
0 टिप्पणियाँ