UP Nikay Chunav: सपा के समय कानपुर में बनते थे कट्टे, आज बन रहा डिफेंस कॉरिडोर
अभिषेक तिवारी, AB डिजिटल डेस्क - यूपी निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण का प्रचार तेजी पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कानपुर में जनसभा करने पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व सपा सरकार पर चुन-चुनकर वार किए। उन्होंने कहा कि कभी कानपुर कर्फ्यू के लिए जाना जाता था, आज यहां एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। इसी महीने इसका उद्घाटन होने जा रहे हैं।
अब कानपुर का अपना एयरपोर्ट होगा। लखनऊ-कानपुर के बीच में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे एक नई पहचान बना रहा है। कानपुर की कनेक्टिविटी ने कानपुर की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में योगदान दिया है। विगत वर्ष ही प्रधानमंत्री के सानिध्य में कानपुर को मेट्रो का उपहार मिला है और मेट्रो के सेकेंड फेज का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। उसका लोकार्पण कार्यक्रम भी जल्द होने वाला है।
समाजवादी पार्टी की सरकार के समय इसी कानपुर में कट्टे बनते थे, आज कानपुर में डिफेंस कॉरिडोर का एक नया नोड तैयार हो रहा है। देश के रक्षा उत्पादन के केंद्र के रूप में कानपुर एक नई पहचान बना रहा है। ये है नया कानपुर। उन्होंने कानपुर की जनता से निकाय चुनावों में भाजपा का बोर्ड गठित करने में मदद की अपील की।
0 टिप्पणियाँ