Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मध्य प्रदेश:कुंआ में काम करते हुआ हादसा, कुंआ धसकने से, युवक की मौत

 मध्य प्रदेश:कुंआ में काम करते हुआ  हादसा, कुंआ धसकने से, युवक की मौत







उमेश चौबे,सिलवानी ।  सिलवानी तहसील के ग्राम पठापौंडी में अपने निजी खेत के कुंआ में काम करने के दौरान हादसा हो गया। कुंआ धसकने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।






प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पठापौंडी में किसान हरकिशन बघेले पिता लालजी बघेले उम्र 45 साल गांव से पठा मनकापुर के बीच में अपने लगभग 2 एकड़ खेत में 25 साल पुराने और 20 फिट गहरे कुंआ में लोहे की राड निकाल रहा था। तभी  कुंआ भर भरा कर धसक गया और वह दब गया। 







ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर उसे कुंआ से निकाल कर निजी वाहन से सिविल हॉस्पिटल सिलवानी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने एम्बुलेंस और शव वाहन को कॉल किया परंतु दो घंटे इंतजार करने के बाद भी कोई सेवा उपलब्ध नहीं हुई। वह निजी साधन से ही ग्राम में  जाकर अंतिम संस्कार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ