सिलवानी से ब्राह्मण समाज के ब्लाक अध्यक्ष नीलमणि शुक्ला की अनुशंसा पर कार्यवाहक ब्राह्मण समाज ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त हुए पं श्री श्रीराम आचार्य
रायसेन, उमेश चौबे- सिलवानी ब्राह्मण समाज के ब्लाक अध्यक्ष पं नीलमणि शुक्ला की अनुशंसा पर कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष के रूप में पं श्री श्रीराम आचार्य जी को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया जैसा की कुछ समय पहले
दिनाँक 04/06/2023 को भोपाल के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से बापिस सिलवानी आने पर कार में आग लग जाने के कारण अध्यक्ष जी आग में झूलस गये थे जिस कारण उपचार हेतु भोपाल के बंसल अस्पताल में करीब 12 दिन तक भर्ती रहे आप सब की प्रार्थनाओ से एवं ईश्वर की कृपा से अब आराम है परन्तु डॉ के अनुसार नीलमणि शुक्ला जी को 6 माह का रेस्ट बताने के कारण अब उस स्थिति में संगठन का काम करने में सक्षम नहीं है ऐसी स्थिति में नीलमणि शुक्ला जी का यह कर्तव्य बनता है की जब तक कार्यकरणी में पुनः माह नवम्बर तक किसी साथी का ब्लॉक अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव नहीं होता तब तक के लिए कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष के रूप पं श्री राम आचार्य जी नियुक्त किया जा रहा है
मुख्य रूप से पं नीलमणि शुक्ला ,पं संजय शास्त्री , पं आनंद सहारिया,पं आनंद पाठक ,पं उमेश चौबे ,पं शुभम शर्मा उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ