कानपुर नगर। कानपुर नजीरबाद थाना अंतर्गत लाजपत नगर इलाके में रहने वाली कंचन शुक्ला नाम की युवती अपने दो बच्चों जिनमें एक बच्चा विकलांग है को लेकर गले मे तख्ती लगाए न्याय की गुहार लेकर पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुँची।
पीड़िता और उसके बच्चे "योगी अंकल मदद करो हमको ना बेघर करो" "घर से ना बेघर करो प्लीज हमारी मदद करो" "हमें पुलिस से बचाओ, दबंगों से बचाओ, हमें घर से निकालो" Help us लिखी तख्तियां गले पर लटका कर रोते हुए न्याय की गुहार लगा रहे थे।
इस दौरान उसने रोते हुए कमिश्नर से गुहार लगाते बताया कि, उसके पति की मौत हो चुकी है। वह अपने दो बच्चों और सास के साथ उसी घर मे रहती थी। लेकिन फरवरी महीने में उसकी सास ने उस मकान को हरदीप सिंह नाम के युवक को बेच दिया। जिसके बाद से लगातार अब हरदीप सिंह(मकान खरीदने वाला) उसे घर से बेघर करने की धमकी दे रहा है।
जिसके विरोध में कई बार महिला ने घर के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन उसका आरोप है कि इस पूरे मामले पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं दूसरी तरफ हरदीप ने भी अपना पक्ष रखते हुए बताया था कि, उनके पास मकान के सारे कागजाद है। और माननीय न्यायलय से मकान को खाली करवाने के आदेश भी हो चुका है।
बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही है। ऐसे में पुलिस के लिए भी ये मामला काफी पेचीदा है क्योंकि एक तरफ 2 बच्चों की मां है तो दूसरी तरफ मकान खरीदने वाला मकान मालिक हालांकि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है हालांकि पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनों पक्षों को बैठा कर बात की जा रही है और इस पूरे मामले में कोर्ट की भी सहायता ली जाएगी।
0 टिप्पणियाँ