हरदोई में हाइकोर्ट के आदेश पर चला बाबा का बुलडोजर
अमन तिवारी,AB डिजीटल डेस्क – माधौगंज हरदोई नगर पंचायत कुरसठ में शुक्रवार को अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन की कड़ी कार्रवाई करते हुए दो मकानों को ध्वस्त कर दिया। अदालत के आदेश पर एसडीएम बिलग्राम नारायन सिंह ,सीओ सतेन्द्र सिंह, ईओ कुरसठ सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से 39 लोगों के तालाब की जमीन पर बने मकान, झोपड़ी, कारखाना, गोंडा आदि गिरवाए जाने की कार्रवाई शुरू की गई है।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि 15 मई को अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन खाली करने को कहा गया था। इसके बावजूद लोगों ने जगह खाली नही की। बताया इसी क्रम में अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई की गई। ईओ देवांशी दीक्षित ने बताया कि जिन लोगों के तालाब की जमीन पर मकान या झोपड़ी बनी हैं उनको जगह खाली करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है।
ईओ ने बताया कि तालाब की जमीन गाटा संख्या 1604 (थ) व 1604 (द) पर बनाए गए भवनों व अतिक्रमण की गई जमीन को खाली कराने के लिए अदालत ने आदेश दिए हैं। अवैध रूप से बने श्रीराम व छुन्नू के मकानों को ध्वस्त किया गया है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार के साथ भारी पुलिसबल व राजस्व की टीम मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ