तीन बार बीजेपी विधायक रहे भगवत सिंह पटेल का संदिग्ध हालत में निधन
उमेश चौबे,रायसेन- बरेली से तीन बार बीजेपी विधायक रहे भगवत सिंह पटेल का संदिग्ध हालत में निधन।अंत्येष्टि की तैयारी के दौरान शरीर मे गोली लगने के निशान मिले।परिजनों के हंगामे के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया।हत्या या आत्महत्या गुत्थी को सुलझाने बरेली पुलिस जांच में जुटी।बीती देर रात बरेली में अपने निवास पर मृत अवस्था में मिले थे पटेल।प्रदेश के बड़े किरार समाज के नेता थे भगवत सिंह पटेल।बरेली सिलवानी सीट से पूर्व विधायक रहे।
87 वर्ष की आयु में आपने अंतिम सांस ली, आपका सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा में लीन रहा, 4 दशकों तक राजनैतिक जीवन में रह कर, 6 बार विधानसभा का चुनाव लड़ें व लंबे समय तक विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल की मौत,से क्षेत्र में में फैली सनसनी। हत्या या कुछ और गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी जांच में जताई जा रही हत्या की आशंका मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल की पर्सनल पिस्टल वी है गायब। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया बरेली सिविल अस्पताल। रायसेन पुलिस कप्तान विकास कुमार सहवाल, एसडीओपी राजीव जंगले,थाना प्रभारी आशीष सप्रे दलबल के साथ मौके पर मौजूद।
0 टिप्पणियाँ