Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विद्यार्थी जीवन मे राष्ट्रहित के विचारों से जोड़ती है : अभाविप की 75 बर्ष की यात्रा

 

विद्यार्थी जीवन मे राष्ट्रहित के विचारों से जोड़ती है : अभाविप की 75 बर्ष की यात्रा





रायसेन उमेश चौबे .–  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सिलवानी द्वारा विद्यार्थी परिषद का 75वॉ स्थापना दिवस एबं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में नगर के कम्युनिटी हॉल में संगोष्ठी (अभाविप के 75 बर्ष) कार्यक्रम रखा गया। अभाविप की स्थापना दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम में अभाविप के 75 बर्ष की यात्रा के बारे में बताया गया। भाग संयोजक जय यादव ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रहित के कार्य लगातार विद्यार्थी परिषद के माध्यम से किये जा रहे है। कई सेवा कार्य किये जा रहे है विद्यार्थी जीवन मे आने वाली समस्याओं को सुलझाने के लिए अभाविप के कार्यकर्ता संघर्ष करने में हमेशा से आगे रहे है 





। अभाविप की कार्य करने की शैली एबं कार्यकर्ताओ के व्यक्ति निर्माण से लेकर सामाजिक गतिविधियों तक कार्य करने की अलख प्रदर्शित करती है कि यह एक मजबूत विद्यार्थी जीवन का हिस्सा है। राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में नगर के अलग-अलग विद्यालय, महाविद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता, दे जबाब ले इनाम ऐसे कई कार्यक्रम किये जाना है। अभाविप की स्थापना  से लेकर 75 बर्ष की यात्रा की वास्तविकता हम सभी लोगो के सामने है देश के अलग अलग क्षेत्रो में अभाविप निरंतर कार्य कर रही है जो आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन के रूप में है। राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस  कार्यक्रम के अवसर पर संयम सराठे, जय यादव, आदित्य दुबे, साहिल राय, अनिल साहू, सौरभ साहू एबं कई छात्र मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ