गौवंश संरक्षण और संवर्धन सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल
विकास पर्व में विधायक रामपाल सिंह ने ग्राम मुआर में लगभग 48 लाख रू लागत की गौशाला का किया शिलान्यास
उमेश चौबे ,सिलवानी - जनपद के ग्राम मुआर में विकास पर्व के तहत विधायक रामपाल सिंह राजपूत द्वारा 47 लाख 80 हजार रू की लागत से बनने वाली गौशाला का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही उन्होंने स्कूली बच्चों को साईकिल वितरित कीं तथा जाति प्रमाण पत्र और वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति पत्र भी वितरित किए।
विधायक रामपाल सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गौवंष संरक्षण और संवर्धन प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। सरकार द्वारा निराश्रिम गौवंश को आश्रय देने के लिए गॉवों में गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है तथा इन गौशालाओं में गौवंश की देखरेख के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं। सरकार द्वारा विकास और जनकल्याणकारी कार्यो के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यो को भी प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।
विधायक रामपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन विकासमूलक और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के पिछड़े व्यक्ति तक पहुंचाकर उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्यान्न वितरण अनेक योजनाओं का उल्लेख किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष तरुवर सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ