Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बांके बिहारी के दर्शन कर मथुरा को सुगम बनाने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

 बांके बिहारी के दर्शन कर मथुरा को सुगम बनाने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 




अजय कुमार त्रिपाठी ,मथुरा । प्रदेश के  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में श्री बांके बिहारी जी मन्दिर में भीड़ प्रबंधन एवं वृन्दावन के यातायात प्रबंधन के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की कार्यवाही जिलाधिकारी पुलकित खरे ने  मुख्यमंत्री जी की अनुमति से प्रारम्भ की तथा बैठक का प्रस्तुतीकरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा दिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये कि श्री बांके बिहारी जी की व्यवस्थायें अगले सौ साल की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बनायी जायें।




यमुना जी के आस पास कैचमेंट एरिया में किसी को बसने न दें और प्लानिंग करते हुए तैयारी करें। यदि किसी व्यक्तिगत की काश्तकारी है और उसने कोई काॅलौनी बसाई है, तो उनके पुर्नवास की प्लानिंग करनी चाहिए। एमवीडीए एवं संबंधित विभागों को यह कार्यक्रम आगे बढ़ाना चाहिए। रिवर फ्रंट को कैसे हम विकसित कर सकते हैं अभी से उसकी प्लांनिंग हो। सड़कों का चैड़ीकरण एवं पार्किंग के लिए एमवीडीए एवं ब्रजतीर्थ विकास परिषद को मिलकर कार्य करना होगा और जिन लोगों की जमीन आये उन लोगों को एफएआर में छूट दें। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार करें।





पैदल यात्रियों एवं वाहनों के आने जाने के रूट चिन्हित करने होंगे। लोग यहां पर्यटक बनकर नहीं आते, बल्कि श्रद्धालु बनकर आते हैं, उसे जूते चप्पल रखने की सुविधा देनी होगी, जिस रूट से वह आयेगा उसी रूट से उसे वापस भेजना होगा। इस चीज की प्लानिंग करनी होगी। मल्टीलेबल पार्किंग उपलब्ध कराना तथा मल्टीलेबल पार्किंग में रिहैबिलिटेशन की व्यवस्था भी करना, जो दुकानदार हटें उनको उसमें कुछ जगह काॅर्मशियल यूज के लिए दें। श्रद्धालुओं को वहां पर बनियादी सुविधायेें भी दें जैसे टाॅयलेट, रेस्टोरेंट आदि। टूरिस्ट पुलिस एवं यातायात पुलिस की टैªनिंग करवायें कि वह सभी श्रद्धालुओं से अच्छा एवं विन्रम व्यवहार करें।





यमुना जी में जो लोग जाते हैं, स्नान करते हैं उनके लिए आपदा मित्र की तैनाती की जाये। ईरिक्शा, तीन पहिया वाहन, टैक्सी आदि के चालकों का वैरीफिकेशन कराना सुनिश्चित करें और उनका रूट भी तय करें। हमारा प्रयास होना चाहिए कि आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को हम पार्किंग, टैक्सी स्टैण्ड या अन्य कोई विकास कार्य के ठेके पट्टा लेने की छूट न दें और सख्ती से इसे रोकने की आवश्यकता है। पार्किंग, टैक्सी, ईरिक्शा, तीन पहिया वाहन आदि का रेट तय होने चाहिए। सड़कों पर जगह जगह भीख मांगने वाले, जगह जगह सड़कों के किनारे पटरियों पर बैठे-लेटे रहते हैं, उनके पुर्नवास की व्यवस्था है, शासन की योजना है, हमें उन्हें पुर्नवास कराना चाहिए। मुख्य पर्वों के दिन हमारा प्रयास हो कि कोई वीवीआईपी/वीआईपी टूर न हो और उन्हें पहले से ही अवगत करा दें। यदि कोई वीआईपी आता है, तो उससे काॅमन मैन की तरह ही व्यवहार होना चाहिए और कोई स्पेशल सुविधा न दें। पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि जो मैन पावर बढ़ानी है उसके लिए गृह विभाग इसकी व्यवस्था देखे। सीसीटीवी का कवरेज होना चाहिए। अलग अलग भाषाओं में साइनेज/दिशा सूचक चिन्ह लगायें। एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगवायें, जिसमें मन्दिर के भी दृश्य और भजन आदि बजते हुए दिखाई दें, तो लोगों को यह आकर्षित करेगा।




बैठक में मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मीलें चैधरी लक्ष्मी नारायण, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह, विधायक मथुरा श्रीकांत शर्मा, महापौर विनोद कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, ब्रजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र, कमिश्नर ऋतु महेश्वरी, एडीजी राजीव कृष्ण, आईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष एमवीडीए नगेन्द्र प्रताप, नगर आयुक्त अनुनय झा  आदि उपस्थित रहे।

बैठक के पश्चात  मुख्यमंत्री जी ने श्री बांके बिहारी जी के दर्शन किये और मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की।  मुख्यमंत्री जी ने मन्दिर परिसर का जायजा लिया और प्रवेश एवं निकास द्वारों का अवलोकन किया। मन्दिर की विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ