Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सावन भादो महोत्सव मेला में नन्हे-मुन्ने बच्चों में उत्साह


रिपोर्ट: अमित शर्मा

मथुरा: महाविद्या क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड में अब लग चुका है सावन भादो महोत्सव मेला जहां एक तरफ लोग  खादर क्षेत्र में बाढ़ से बेहद परेशान है वहीं दूसरी तरफ मानसून भी आया हुआ है । कोरोना काल को लेकर लोगों में पहले से ही बहुत मायूसी थी लेकिन लोगों में अब भारी  उत्साह है नन्हे मुन्ने सभी बच्चे खुश नजर आ रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं मेला चालू होने का। 



जब इस मुद्दे पर हमने मेला प्रबंधक से बात की तो उन्होंने कहा 22 तारीख से सावन भादो महोत्सव मेला शुरू हो जाएगा और जन्माष्टमी तक के लिए चालू रहेगा। प्रशासन से 2 महीने की अनुमति मिल चुकी है मेला प्रबंधक ने कहा कोरोना काल से जो मेले में सैकड़ों लोग काम करने वाले थे वह सभी निराश्रित हो गए थे।

               मनीराम बाबा, मेला प्रबंधक

अब भगवान श्रीकृष्ण जो करेंगे सब अच्छा करेंगे उनको अपने आराध्य पर पूरा भरोसा है मेला अच्छे से चलेगा ऐसा मेला प्रबंधक का कहना था।

                  दिव्यांशी शर्मा नन्ही बच्ची





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ