Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पूर्व महापौर सरला सिंह के बेटे तथा भाजपा के युवा नेता जीत प्रताप को 2 साल की सजा

पूर्व महापौर सरला सिंह के बेटे तथा भाजपा के युवा नेता जीत प्रताप को 2 साल की सजा





AB डिजीटल डेस्क –पूर्व महापौर पूर्व महापौर सरला सिंह के बेटे तथा उदय कंस्ट्रक्शंस के मालिक अजीत प्रताप सिंह को चेक बाउंस मामले में 2 साल की सजा तथा 5.4लाख का जुर्माना।

चेक बाउंस मामले में जी प्रताप सिंह को दोषी पाते हुए पीठासीन
अधिकारी अतिरिक्त न्यायालय  सुरेश चंद्र सविता ने 2 साल की कारावास तथा पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया।

सिविल लाइंस के चंद्रबाबू हाता निवासी राजेंद्र कुमार अग्रवाल नेशनल लाइंस में उदय कंस्ट्रक्शन से एक फ्लैट खरीदने के लिए बनाना किया था परंतु सही समय पर रजिस्ट्री ना होने के कारण बयाने में दिया हुआ ₹500000 उदय कंस्ट्रक्शन से वापस मांगा जिस पर जीत प्रताप ने दो लाख नगद तथा तीन लाख का चेक दे दिया जोकि बाउंस हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ