Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर में तेजी से फैल रहा पिंक आई रोग:आई फ्लू के से मरीज रोज पहुंच रहे अस्पताल

 

कानपुर में तेजी से फैल रहा पिंक आई रोग:आई फ्लू के से मरीज रोज पहुंच रहे अस्पताल





AB डिजीटल डेस्क –बरसात के मौसम में गर्मी और उमस के कारण आंखों की बीमारियां खासकर आई-फ्लू बहुत तेजी से फैल रहा है। इन दिनों वायरल आई-फ्लू से पीड़ित हजारों व्यक्ति नेत्र विशेषज्ञों के पास इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।



डॉक्टर के एन कटियार ने बताया कि वर्तमान में उनके अस्पताल में रोज 60% से ज्यादा मरीज सिर्फ आई फ्लू के आ रहे हैं। जिनमें से कई स्कूली बच्चे और कोचिंग छात्र भी हैं। आई-फ्लू के कम्युनिटी स्प्रेड को रोकने के लिए हमें सावधानी रखना बहुत जरूरी है।

उन्होंने बताया कि अभी स्थिति यह है कि इस बीमारी के चलते एंटीबायोटिक्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। ऐसे में कई बार शॉर्टेज की स्थिति बन जाती है।

आई-फ्लू या कन्जंक्टिवाइटिस या पिंक-आई क्या है

बारिश का मौसम यानी कंजेक्टिवाइटिस मौसम। आंखों की आई-फ्लू नामक बीमारी बारिश के मौसम में बहुत तेजी से फैलती है। नेत्र सर्जन डॉ. सुरेश पाण्डेय ने बताया कि इसे आम भाषा में आंख आना भी कहते हैं। आई-फ्लू एक बेहद संक्रामक नेत्र रोग है।

आई-फ्लू बरसात के समय विषाणुओं (एडिनोवायरस टाईप 8 व 19) या जीवाणुओं (स्टेफायलोकोकस, न्यूमोकोकस, हीमोफिलस इन्फ्लूएंजा आदि) के संक्रमण से होता है। शुरुआत में आई-फ्लू नामक इन्फेक्शन एक आंख में होता है, पर सावधानी न बरतने पर यह दूसरी आंख में हो सकता है।

इसमें पहले आंख लाल होना शुरू होती है और कुछ घंटों में ही जलन, चुभन, पलकों में सूजन होने लगती है तथा आंख से पानी आने लगता है। संपर्क में आने पर आई-फ्लू बहुत तेजी से फैलता है। वायरल आई-फ्लू में कभी-कभी कानों के पास कनपटी पर सूजन भी हो सकती है।

वायरल कन्जंक्टिवाइटिस से पीड़ित व्यक्ति को उपचार में देरी होने पर कॉर्निया में सूक्ष्म जख्म होने के कारण प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता (फोटोफोबिया) बढ़ जाती है। उपचार के अभाव में रोशनी में धुंधलापन हमेशा के लिए हो सकता है।



क्या हैं आई-फ्लू के लक्षण

डॉ.कटियार ने बताया कि आई फ्लू के लक्षणों में आंखें लाल होना व पलकों में सूजन होना, आंखों में दर्द, कंकड़ जैसी चुभन होना, पानी बहना, सवेरे उठते समय आंखें चिपक जाना, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता बढ़ जाना (फोटोफोबिया) और दृष्टि में धुंधलापन होना लक्षण है।

इसकी रोकथाम के लिए बरसात के मौसम में गंदे पानी से आंखें नहीं धोएं, बरसात के पानी से आंखों को बचा कर रखें। बरसात के मौसम में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, स्वीमिंग पूल, झरने, तालाब में नहीं नहाएं। संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने से बचें और संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोएं।

आई-फ्लू होने पर बच्चों को चार-पांच दिनों के लिए स्कूल न भेजें। ऑफिस में कार्य करते समय दूसरों के सम्पर्क में कम से कम रहें। स्वच्छ तौलिया व रूमाल, स्टेराइल आई-वाइप का प्रयोग करें।

आई-फ्लू का इलाज और सावधानियां

नेत्र सर्जन डॉ. कटियार ने बताया कि नेत्र विशेषज्ञों से परामर्श कर एंटीबायोटिक, लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप्स, एंटीबायोटिक आई आईन्टमेन्ट का प्रयोग करें। गहरे कलर का चश्मा पहन सकते हैं। आंखों को उबली हुई रूई या स्टेराईल आई-वाईप से 3-4 बार साफ करें। जिस आंख में संक्रमण हो उसे नीचे रखकर करवट लेकर सोएं।

आई-फ्लू से पीड़ित रोगी की आंख में दवा डालते समय इस बात का ध्यान रखें कि दवा के आगे वाला भाग रोगी की आंख और अंगुलियों को स्पर्श न करें। दवा डालने से पहले और बाद में अपने हाथों को साबुन से धो लें। आई-फ्लू से पीड़ित व्यक्ति आँखों को साफ करने के लिए स्टेराईल आई-वाईप का उपयोग कर सकते हैं।

आई-फ्लू से पीड़ित व्यक्ति अपना चश्मा, तोलिया, रूमाल, तकिया आदि अलग रखें। मानसून के दिनों में आई मेकअप का उपयोग कम से कम करें। अपने आई मेकअप को दूसरे के साथ सांझा नहीं करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ