बाढ़ आपदा से जनता को राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभा लेखपाल
अजय कुमार त्रिपाठी ,मथुरा– जहां एक ओर मथुरा जनपद मे यमुना नदी में आई बाढ नै कई कालोनियों को अपनी चपेट में ले लिया है और लोगो को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना ऐसे लोगों को राहत पहुंचाने में जनपद मथुरा की सभी तहसीलों के लेखपाल अहम भूमिका निभा रहे हैं और अधिकारियों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर सेवा कर रहे हैं लेखपाल संघ कै प्रदेश मीडिया प्रभारी पश्चिमी जोन नितिन चतुर्वेदी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जनपद मथुरा में आई बाढ़ आपदा प्रबंधन की मुख्य कड़ी लेखपालों द्वारा जनहित मे राहत शिविरों का सफल संचाल किया जा रहा है ।
जनपद के बाढ़ग्रस्त इलाको में अपनी जान जोखम में डालकर नाव स्टीमर की सहायता से फंसे हुए लोगो को आपातकालीन स्तिथि से बचाने , खाद्य सामिग्री, जलपूर्ती , राहतशिविरो में भोजन, स्वास्थ, रहने की व्यवस्था, पशुओं को चारा इत्यादि की व्यवस्था शाषन का एक अहम अंग बनकर पहुचाई जा रही है तथा राहत शिविरों का सफल संचालन किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ