पहली बार कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस फाउंडेशन ने भारतीय महिलाओं को बनाया सदस्य
AB डिजीटल डेस्क –कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस फेडरेशन में अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी एवं आयकर अधिकारी गीता टण्डन को इतिहास में पहली बार महिला विकास समिति का सदस्य चुना गया है। कॉमन टेबल टेनिस फेडरेशन की वार्षिक आमसभा में यह निर्णय लिया गया कि टेबल टेनिस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाने के उद्देश्य से कमेटियों का गठन व विस्तार किया जायेगा ताकि टेबल टेनिस के खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को और अधिक निखारा जा सके।
कॉमनवेल्थ एसोसिएशन के इतिहास में यह पहला मौका है जिसमें भारतीय महिला गीता टण्डन को कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस में महिला विकास समिति का सदस्य चुना गया है। कॉमन फेडरेशन का सदस्य होने के उपलक्ष् में यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक एवं कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सेक्रेटरी संजय टण्डन टेबल टेनिस के खिलाड़ियों द्वारा गीता टण्डन कपूर का स्वागत किया
गया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर गीता टण्डन कपूर ने बताया कि कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक कोहली एवं 3000 टेबल टेनिस के अध्यक्ष संजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं स के कारण आज हमारा टेबल टेनिस एसोसिएशन निरंतर प्रगति कर रहा है और नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। खिलाड़ियों के प्रति सेक्रेटरी, चेयरमैन एवं अध्यक्ष का सहयोग एवं प्रयास निश्चित रूप से एसोसिएशन को शिखर तक ले जायेगा। हाल ही में गीता टण्डन कपूर को डायनामिक वूमेन लीडर ऑफ द इयर से सम्मानित किया जा चुका है क्योंकि वह हमेशा महिलाओं एवं युवाओं के उत्थान एवं उनके सर्वागीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती रही है। खासकर महिलाओं को सशक्त बनाने में वह एक बहुत बड़ी भूमिका का निर्वाह कर रही है। इस अवसर पर डा० ए. एस. प्रसाद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ