महराजगंज जेल में बंद इरफान सोलंकी को मिली ज़मानत
AB डिजीटल डेस्क –मुकदमा अपराध संख्या 152/2022 में इरफ़ान सोलंकी चाचा इश्तियाक भाई रिज़वान सोलंकी को एमपी एमएलए कोर्ट से मिली ज़मानत ।एक ही मुकदमे में दो एफआईआर के चलते विधायक इरफान चाचा इश्तियाक रिज़वान सोलंकी को दी गयी ज़मानत*
जाजमऊ प्लाट पर कब्ज़ा करने एवं धमकाने के मामले में नसीम आरिफ ने दर्ज कराया था मुकदमा*
ज़मीन कब्जाने मारपीट बलवा जान से मारने की धमकी व ग्रह अतिचार में 2022 को दर्ज कराया था मुकदमा*
*उसी ज़मीन पर 9 मई 2023 को आदिल रशीद शकील बेग शब्बर हुसैन का भाई और इश्तियाक सोलंकी के खिलाफ वसूली करने जान से मारने की धमकी का का मुकदमा कराया था दर्ज*
*इरफान के अधिवक्ता ने इन्ही दो एफआईआर को आधार बना के अदालत में अग्रिम जमानत के लिए पेश किया था जिसके आधार पर एमपी एमएलए कोर्ट ने जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है*
0 टिप्पणियाँ