जैन समाज सिलवानी ने दिखाया आक्रोश प्रतिष्ठान रखे बंद मौन जुलूस के साथ रैली निकाल कर दिया ज्ञापन
उमेश चौबे,सिलवानी–कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या के विरोध में भारत वर्ष के सभी जैन अनुयायियों ने आक्रोश जताते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौन जुलूस के साथ रैली निकालकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया । जैन समाज ने अपने समस्त प्रतिष्ठान बंद रख कर।
मौन जुलूस के साथ रैली श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ की।
भारतवर्ष की समस्त जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद करके पूरे देश में जगह-जगह ज्ञापन दिया उसी कड़ी में सिलवानी के जैन समाज ने भी आज सिलवानी एसडीओपी राजेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में प्रमुख मांग थी मुकदमा फास्ट टेक कोर्ट मैं चलाया जावे हत्यारों को अभिलंब फांसी हो और जैन मुनियों की और देश में जितने भी संत हैं सब की सुरक्षा की जाए।
0 टिप्पणियाँ