कुबेरेश्वर धाम सीहोर सड़क की हालत खराब मरम्मत कराने हेतु चूरी गिट्टी डलवाई
उमेश चौबे,सीहोर - कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा पहुंचे कुबरेश्वरधाम , सड़क की दुर्दशा पर नाराजगी व्यक्त की , अपनी और से खराब सड़क का पेंचवर्क शुरू करवाया , दो किलोमीटर के मार्ग पर बोल्डर और चूरी डलवाने का काम शुरू करवाया , मीडिया से चर्चा में कहा कि जो काम सरकार को करवाना चाहिए वह अब जनता के सेवक करवा रहे है , विधानसभा बीजेपी चलने नही दे रही , वर्ना कुबरेश्वरधाम की पीएम वाय सड़क की दुर्दशा मुद्दा बनाते , कमलनाथ जी स्वयं बहुत धार्मिक है इसलिए अभी बागेश्वर धाम की और आगे पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा छिंदवाड़ा में करवा रहे है , चुनाव में कांग्रेस ही जीतेगी और सरकार बनाएंगे।
0 टिप्पणियाँ