जागेश्वर मंदिर में विख्यात पहलवानों की हुई कुश्ती
कल्याणपुर के विधायिका नीलिमा कटियार ने दीप प्रज्वलित कर दंगल का किया शुभारंभ,प्रयागराज , राजस्थान ,गोंडा दिल्ली और झांसी से आए पहलवानों ने दिखाय करतब।
कई जिलों से महिला पहलवान भी पहुंची ।
भारत केसरी बाबा लाडी ने भी दिखाए अपने करतब ।
बाबा लाडी ने पूरे दंगल को कर दिया चैलेंज ,कई जिले व कई प्रदेशों से आए पहलवानों ने बाबा लाडी से लड़ने की नही जुटा पाई हिम्मत।
0 टिप्पणियाँ