महाकाल वेयरहाउस पर मूंग तलाई में बरती जा रही है लापरवाही
उमेश चौबे,रायसेन।सूत्रों के अनुसार रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के अंतर्गत आने वाला वेयरहाउस महाकाल वेयरहाउस पर धांधली हो रही है वेयरहाउस संचालक और सर्वेयर की मिलीभगत से मूंग तुलाई करते समय नियम से हटकर ज्यादा कांटा किया जा रहा है जैसा कि हम बता दें मूंग तुलाई में 50. 750 की भर्ती से बोरियों की तुलाई की जाती है जबकि वेयर हाउस पर 51 किलो से भी ज्यादा की भर्ती की जा रही है साथ ही मूंग की गुणवत्ता पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है मूंग में मिट्टी और गांठ , एवं दाल अधिकता में दिखाएं दे रही है लेकिन लेनदेन के चलते गुणवत्ता विहीन तुलाई की जा रही है ।
शासकीय नियमों को ताक पर रखकर वेयरहाउस संचालक की मनमानी के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है समय से ज्यादा किसानों को खड़ा किया जाता है ताकि परेशान होकर किसान पर प्रेशर बनाकर मूंग में नमी के नाम पर ज्यादा तुलाई कर रहे हैं ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संचालक का किसानों से कहना है कि हम अपने हिसाब से तुलाई करेंगे आपको जहां जाना है या जहां की शिकायत करना है कर दीजिए हमें फर्क नहीं पड़ता
0 टिप्पणियाँ