राष्ट्रीय महासचिव कुंवर बलबीर सिंह तोमर सिलवानी विधानसभा में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
उमेश चौबे ,सिलवानी । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कुंवर बलबीर सिंह तोमर का एक दिवसीय विधानसभा क्षेत्र सिलवानी जिला रायसेन का दौरा रहा। जिसमें उन्होंने सिलवानी विधानसभा के कई ग्रामों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की साथ ही उन्होंने क्षेत्र में अपनी पार्टी के विकास एवं कार्यकर्ताओं से हो रहे कार्यों की जानकारी के साथ आगामी विधानसभा को लेकर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि विधानसभा में काफी हद तक आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं। जिनको लेकर जल्द से जल्द सिलवानी में आगामी तिथि में प्रदर्शन एवं आदिवासियों के हक की लड़ाई के लिए मांग की जावेगी। साथ ही उन्होंने आज ग्राम ग्रामपंचायत रायपुरा ,रामपुर, फुलमार, जबलपुर, चैनपुर पट परी, बीकलपुर आदि ग्राम पंचायतों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उनके साथ में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री यशवंत कुमार, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा शराफत अली, जिला अध्यक्ष एससी मोर्चा चंद्रशेखर रायकवार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ