Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सब इंस्पेक्टर आरती धुर्वे का हुआ मंडीदीप तबादला, स्टाफ ने दी बिदाई


सब इंस्पेक्टर आरती धुर्वे का हुआ मंडीदीप तबादला, स्टाफ ने दी बिदाई,



 उमेश चौबे,सिलवानी - थाना सिलवानी में बीते करीब 3 साल से पदस्थ सब इंस्पेक्टर आरती धुर्वे का तबादला मंडीदीप हो गया। तबादला होने पर थाना सिलवानी के स्टाफ ने बिदाई समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियो व पुलिस कर्मियो ने सब इंस्पेक्टर आरती धुर्वे को बिदाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर उनकेे द्वारा थाना सिलवानी में पदस्थी के दौरान किए गए विवेचना तथा अपराधियो की गिरफ्तारी पर प्रकाश डाला। यहां पर सब इंस्पेक्टर आरती धुर्वे ने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग पर आभार माना। ज्ञात रहे सब इंस्पेक्टर आरती धुर्वे द्वारा लगातार अपराधियों में कड़ी कार्रवाई से अपराधियों पर हड़कंप मचा हुआ था सिलवानी में कार्यकाल के दौरान महिला संबंधी अपराधो में ना केवल त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भिजवाया बल्कि कई दिनों से अपने माता-पिता से दूर गुमशुदा  नाबालिक बालिकाओं को पुणे महाराष्ट्र दिल्ली धौलपुर राजस्थान एवं कई बड़े शहरों से लाकर उनके माता-पिता ओं के सुपुर्द किया वही सब इंस्पेक्टर आरती धुर्वे द्वारा कई बड़े बड़े मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी की जा कर जेल भेजा गया  साथ ही अंधे हत्याकांड के प्रकरण को सुलझा कर आरोपियो को गिरफ्तार किया।





बिदाई समारोह में थाना प्रभारी शेर सिंह सूल्या, उप निरीक्षक अमर सिंहधाकड़, कविता यादव,  संतोष सिंह रघुवंशी,प्रधान आरक्षक  नरेंद्र सिंह घुवंशी, आरक्षक अजय कुमार, नीतू चंदेल,गोविंद, मुकेश यादव, सुरेंद्र रावत, अजय राजपूत आदि मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ