Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय म०प्र० पर्यटन क्विज 2023 प्रतियोगिता सम्पन्न


जिला स्तरीय म०प्र० पर्यटन क्विज 2023 प्रतियोगिता सम्पन्न



जिला स्तर पर 03 विजेता और 03 उपविजेता टीम को मिलेगा घूमने का मोका


उमेश चौबे,रायसेन।म०प्र० पर्यटन बोर्ड भोपाल स्कूल शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन एवं जिला पुरातत्व संस्कृति एवं पर्यटन परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मप्र पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 27 जुलाई को शास उत्कृष्ट उ.मा.वि रायसेन में आयोजित की गई, जिसमें जिले के 100 विद्यालयों के 300 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।



प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष  यशवंत सिंह मीणा एवं जिला शिक्षा अधिकारी एम.एल. राठोरिया की उपस्थिति में किया गया।

प्रतियोगिता दो चरणों में क्रमश: प्रथम चरण में लिखित परीक्षा एवं द्वितीय चरण में मल्टीमीडिया क्विज के साथ आयोजित की गई। प्रतियोगिता के मूल्यांकन उपरांत 06 शीर्ष टीमों को विजेता एवं उपविजेता के रूप में चयनित किया गया। 

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

शास. बा.उ.मा.वि. उदयपुरा, द्वितीय स्थान शास. उ.मा.वि. सॉचेत, तृतीय स्थान शास. सीएम राईज उ.मा.वि.सॉची, उपविजेता कम में चतुर्थ स्थान शा.उ.मा.वि. खरगौन, पंचम स्थान शास.क.उ.मा. वि. देवरी, छठवा स्थान शास उत्कृष्ट उ.मा.वि. रायसेन ने प्राप्त गया।

प्रतियोगिता समापन के अवसर पर सभी विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को म०प्र० पर्यटन बोर्ड भोपाल द्वारा प्रदत्त गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल प्रमाण-पत्र सहित फी

कूपन वितरित किये गये। इन कूपन के आधार पर ही आगामी कार्यक्रम अनुसार विजेता एवं

उपविजेता टीम म०प्र पर्यटन विकास निगम भोपाल द्वारा प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत

म०प्र० के पर्यटन स्थलों का विजेता टीम 03 दिन 02 रात और उप विजेता टीम 02 दिन 01

रात का फ्री-भ्रमण करेगी और पर्यटन विकास निगम के स्टार होटलों में रुकेगी।

कार्यक्रम का संचालन एवं क्विज संधारण अरूण गोयल क्विज मास्टर द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमति स्वाती चौहान प्राचार्य शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. रायसेन एवं  अभिषेक अग्निहोत्री सहायक क्विज मास्टर द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ