मध्य प्रदेश चुनाव: विधानसभा निर्वाचन-2023 के संबंध में रिटर्निंग तथा सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सह बैठक सम्पन्न
रायसेन म. प्र.,उमेश चौबे- आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में रिटर्निंग अधिकारी तथा सेक्टर अधिकारियों की बैठक सह प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में रिटर्निंग अधिकारी तथा सेक्टर अधिकारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का भलीं भांति अध्ययन करें तथा सौंपे जाने वाले दायित्वों का पूरी गंभीरता और लगन से निर्वहन करें।
कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि सेक्टर अधिकारियों के दायित्व, अधिकार और उनके कार्यक्षेत्र के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा मार्गदर्शिका पुस्तिका भेजी जा रही है, जो कि प्राप्त होते ही सभी सेक्टर अधिकारियों को प्रदान की जाएगी। सभी इस पुस्तिका का सूक्ष्मता से अध्ययन कर लें। उन्होंने मतदाता सूची के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि मतदाता सूची जितनी शुद्ध और सही बनेगी, निर्वाचन उतनी ही सुगमता से सम्पन्न होंगे। अगस्त माह से संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही प्रारंभ होगी, जिसमें मतदाता सूची में नाम जोड़ना, संशोधन करना तथा हटाने संबंधी कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में हो।
कलेक्टर अरविंद दुबे ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर रैम्प, भवन की स्थिति, पहुंच मार्ग, नेटवर्क, विद्युत, पेयजल आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए फार्मेट को भरकर जमा कराने के लिए भी कहा। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियां आयोजित किए जाने के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृंदावन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। साथ ही अनुभागों से भी रिटर्निंग अधिकारी तथा सेक्टर अधिकारी वीसी के माध्यम से प्रशिक्षण सह बैठक में शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ