OPEN ZIM PARK KANPUR/BILLHOUR: कानपुर नगर: कानपुर जिले की बिल्हौर आदर्श नगर पालिका भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में है। बिल्हौर के महात्मा गांधी नगर में लाखों से निर्मित पार्क का अभी शुभारंभ भी नहीं हुआ और पार्क निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी है।
पार्क की सड़के खस्ता हाल हो गई है जिन्हें कई बार रिपेयर कर भ्रष्टाचार पर पालिका प्रशासन द्धारा पर्दा डालने की पूरी कोशिश की गई है। लेकिन फिर भी किया गया भ्रष्टाचार छुप नही सका। पालिका प्रशासन द्धारा बरती जा रही लापरवाही व अनदेखी के चलते यह पार्क शुभारंभ से पहले ही अपने अस्तित्व को खोता नजर आ रहा है।
पालिका प्रशासन व कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उक्त मामले पर कुछ भी नही बोलना चाह रहा है। मामला तो तब सामने आया जब उक्त पार्क का बीजेपी के जिलाध्यक्ष मोदी सपोटर अल्पसंख्यक कानपुर ग्रामीण सलमान टीटीएस औचक निरीक्षण करने पहुच गए। पार्क में भ्रष्टाचार व गंदगी मिलने से ख़फ़ा जिलाध्यक्ष ने मीडिया से रूबरू होते हुए उक्त समस्या से जल्द ही जिले के आलाधिकारियों को रूबरू कराने की बात कही है। वही स्थानीय लोगो ने भी पार्क के केयर टेकर पर कई मनमानी के आरोप लगाये है देखें यह खबर......
सलमान टीटीएस जिलाध्यक्ष मोदी सपोटर अल्पसंख्यक कानपुर ग्रामीणराहिला खान सुभाष नगर बिल्हौरकिशनलाल सफ़ाई कर्मी
0 टिप्पणियाँ