Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रभु श्रीराम में कृतज्ञता का अपार भाव है


प्रभु श्रीराम में कृतज्ञता का अपार भाव है -डॉ बृजेश दीक्षित*          (श्री शिव महापुराण कथा के पूर्व  मानस सत्संग)

                    


 उमेश चौबे,उदयपुरा, रायसेन- श्री रामचरितमानस विद्यापीठ के तत्वाधान में आयोजित मानस यात्रा, नगर के प्रसिद्ध श्री राम जानकी बड़ा मंदिर पर पहुंचने पर श्री शिव महापुराण  कथा   ज्ञान मंच पर मानस सत्संग आयोजित किया गया सत्संग सभा में    जबलपुर  कृषि विश्वविद्यालय से पधारे कृषि वैज्ञानिक, डॉ बृजेश दीक्षित, ने कहा श्रीराम द्वारा अत्याचारी, अनाचारी, रावण के वध पश्चात युद्ध विजय, का श्रेय अपनी पूरी सेना में सम्मिलित सभी सदस्यों को दिया, श्री राम अपने पर किए गए छोटे से भी उपकार एवं सहयोग के प्रति अपार ,कृतज्ञता का भाव रखते हैं, यही श्री राम की विशिष्टता है, सभा में मानस प्रवक्ता, नर्मदा प्रसाद रामायणी, अमरनाथ विलथरिया, राम नरेश शास्त्री, योगेश पांडे, देवव्रत राजोरिया, कैलाश दुबे ने भी विचार व्यक्त किए।



 शिव महापुराण कथा व्यास मानस आचार्य, सुरेंद्र कुमार शास्त्री, ने शिव पुराण के माध्यम से भगवान शिव के सरल, सहज, वैराग्य पूर्ण,  जीवन की तात्विक और मार्मिक कथाएं भाव सहित प्रस्तुत की, राष्ट्रीय कवि गोविंद गोदानी, द्वारा ''तेरे बिन नींद नहीं आती मोहन'' स्वरचित, भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर किया, सत्संग सभा संचालक चतुरनारायण अधिवक्ता, ने नगर वासियों से रसिक पीठाधीश्वर महाराज द्वारा निर्माणाधीन रामलला मंदिर निर्माण हेतु सहयोग की अपील की, ग्रंथ एवं व्यास पूजन,  समाजसेवी नरेंद्र बाबू, मूरत सिंह लोधी, कविंद्र रघुवंशी, अनिल साहू, मुन्ना विश्वकर्मा, ने किया शिव महापुराण कथा का विश्राम  राष्ट्रीय संत, रसिक पीठाधीश्वर, जन्मेजय शरण दास अयोध्या धाम की उपस्थिति में 1 अगस्त को होगा, मंदिर व्यवस्थापक श्री कोठारी जी ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ