Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मध्य प्रदेश:सिलवानी नगर में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया


मध्य प्रदेश:सिलवानी नगर में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया



उमेश चौबे,सिलवानी।रायसेन जिले के सिलवानी नगर में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया हम आपको बता दें कि हर साल की भांति इस साल भी इस्लामिक कैलेंडर के 11 तारिक को रविवार के दिन शांति स्वभाव के साथ जुलूस निकाला गया।



और जुलूस का कांग्रेस से राजेंद्र सिंह तोमर ने जुलूस के अखाड़े के उस्तादों का भक्ति स्वागत किया गया।

जुलूस छोटी मस्जिद शुरू हुआ और विभिन्न मार्गो से होता हुआ बेगम नदी पहुंचा और ताजियों को ठंडा किया जुलूस में डीजे के पीछे युवा लाडको ने नारे लगाए नारा-ए-तकबीर तकबीर अल्लाहू अकबर से गूंज उठा सिलवानी और जुलूस में ताजिया आलम तासे भी साथ चाल रहे थे जुलूस में आकर्षण का केंद्र रही 108 एम्बुलेंस जिसको को भीड़ में से निकलना असंभव था मगर जुलूस के लोगों ने संभव किया शांति स्वभाव भाईचारे का परिचय देते हुए एंबुलेंस को निकाल गया ।

जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ