Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन की अंतिम तिथि में वृद्धि, अब 07 अगस्त तक होगा मूंग का उपार्जन

 

ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन की अंतिम तिथि में वृद्धि, अब 07 अगस्त तक होगा मूंग का उपार्जन



मूंग तुलाई मैं असुविधा से बचने के लिए पहुंचे वेयरहाउस यस इंफ्रा वेयरहाउस गढ़ी 


उमेश चौबे,रायसेन (गढ़ी)  । जैसा कि देखा गया है कि मूंग की फसल का उपार्जन हमेशा से विवादों में रहा कहीं सर्वेयर का पैसे लेने की बात सामने आती है तो कहीं पर खराब माल तोलने की बात सुनने को मिलती है ऐसे में एक ऐसा वेयर हाउस एवं समिति जहां पर ना तो पैसे का लेनदेन होता है और ना ही खराब माल तुलने की बात सुनी है  यश इंफ्रा वेयर हाउस पर आने वाले किसान मूंग तुलाई से संतुष्ट यहां पर ट्राली भी वेयर हाउस के अंदर डम्प होती है खाली होती है और ना ही किसी से पैसे की मांग की जाती है जो भी किसान भाई की मूंग की तुलाई ना हो पाई हो यस इंफ्रा वेयरहाउस पर पहुंचकर अपनी तुलाई करा सकते हैं अभी कुछ दिनों से तुलाई बंद थी क्योंकि स्लाइड बुक नहीं हो पा रही थी ऐसे में

कलेक्टर अरविंद दुबे के अनुरोध पर मप्र शासन द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत उपार्जन की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 07 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है। किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है। जिले के किसान भाई नियत तिथि अनुसार मूंग उपार्जन के लिए स्लॉट बुक कर उपार्जन केन्द्र पर मूंग फसल विक्रय कर सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ