Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सुने मंदिरो में महिला पुरुष मिलकर दर्शन करने के बहाने कई चोरी की वारदातो को दिया अंजाम


सुने मंदिरो में महिला पुरुष मिलकर दर्शन करने के बहाने कई चोरी की वारदातो को दिया अंजाम  

 

 उमेश चौबे ,खातेगांव –  रतलाम का  जोड़ा जो कि रिलेशनशिप में रहते हुए कई जगह धार्मिक स्थानों पर पहुंचकर सुने मंदिरों को बनाता था निशाना, आरोपी महिला 40 वर्ष की तो वहीं आरोपी युवक 35 वर्ष का दोनों ने मिलकर संदलपुर बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर, कांटाफोड़ थाने के सुंदरेल श्री राम जानकी मंदिर से बेशकीमती जेवरात चुराने की घटना को दिया था अंजाम,, खातेगांव पुलिस ने 80 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और अपने मजबूत तंत्र के सहारे चोरी की वारदात करने वाले दोनों आरोपियों को रतलाम से गिरफ्तार किया...

चोरी की घटना में सफलता हासिल होने पर संदलपुर नगर वासियों के द्वारा थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट सहित उनकी पूरी टीम को भगवान हनुमान जी के समीप सम्मानित कर उन्हें खेड़ापति की तस्वीर भेंट की गई वह पुलिस प्रशासन के कार्य की सराहना की गई, खातेगांव पुलिस ने संदलपुर मंदिर से चोरी का खुलासा कर दो आरोपियो सहित चोरी गया माल किया जप्त ,फरियादी गिरधर शर्मा पिता रमेशचंद शर्मा  35 साल  ग्राम संदलपुर के द्वारा रिपोर्ट की गई  03.07.23 के 11से 5.30  के बीच दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर ग्राम संदलपुर से अज्ञात बदमाश मंदिर के अंदर घुसकर कुटी का ताला तोड़कर हनुमान जी शनि महाराज एंव सींगाजी महाराज के चांदी के अभुषण मुकुट, बाजुबंद, चरण पादुका चोरी कर ले गये जो करीबन एक से डेढ लाख कीमत के है।



 रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 535/2023 धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक  देवास  संपत उपाध्याय के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कन्नौद  सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी  श्रीमति ज्योती उमठ बघेल के मार्गदर्शन मे तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आसपास के केमरे देखे गये दिखाई दिये संदिग्ध जुपीटर मोपेड वाहन एंव उसमे बेठे एक महिला व पुरूष के संबंध मे आप पास चारो दिशाओ मे समय का मिलान कर सीसीटीवी फुटेज देखे गये।


 इसी तरह की घटना ग्राम सुंद्रेल थाना कांटाफोड़ के राम मंदिर मे भी होने से वहां आस पास के भी सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गये जो सामान वाहन एंव संदिग्ध होना पाये गये जिनकी आने जाने की दिशा का र्निधारण किया गया डबल चौकी, खुडैल तक के फुटेज मे उक्त वाहन व संदिग्ध को फालो किया गया बाद तकनीकी साक्ष्यो का सहारा लिया गया जो आरोपियान की पहचान अनुज उर्फ लक्की पिता धनसिंह राव जाति राजपुत उम्र 34 साल नि0 जनता नगर रतलाम एंव नितु पति पीटर थोमस जाति क्रिस्चन उम्र 40 साल नि0 देवीसिंह कालोनी रतलाम के रूप मे हुई। जिनकी तलाश हेतु टीम गठित की गई तकनीकी आधार पर उक्त दोनो को जनता नगर रतलाम से पकड़ा गया जो पुछताछ मे लगातार गुमराह करते रहे बाद हिकमत अमली से पुछताछ करते संदलपुर एंव सुंद्रेल मे चोरी करना स्वीकार किया। जिनके कब्जे से उक्त दोनो मंदिर से चोरी गये आभूषण कीमती लगभग डेढ लाख रूपये तथा घटना मे प्रयुक्त जुपीटर वाहन कीमती 90,000 रूपये एंव घटना दिनांक को पहने हुए कपड़े, जुते, बैग जप्त किये गये है। आरोपीयान द्वारा कोटा, राजस्थान, बडोदा, गुजरात से भी मंदिरो से चोरी करना बताया गया है जिसकी तस्दीक की जा रही है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ