Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आदिवासी नाबालिक की गोली लगने से मौत परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप


आदिवासी नाबालिक की गोली लगने से मौत परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप




उमेश चौबे,सिलवानी। सिलवानी तहसील के थाना बमोरी के ग्राम पड़रिया खुर्द में शुक्रवार 21 जुलाई 2023 रात्रि 9:00 बजे रोहित ठाकुर पिता गिरवर ठाकुर उम्र 13 वर्ष निवासी करतोली को पेट में एयर गन के छर्रे लगने से मौत हो गई।

मृतक के पिता गिरवर ठाकुर ने बताया है कि जसवंत धाकड़ के खेत पर मजदूरी करते हैं और वही मकान में रहते हैं वही खेत पर ट्रैक्टर चालक आशीष धाकड़ और भैंस की देखभाल करने वाला छोटू उर्फ कृष्ण पाल यादव मृतक रोहित के साथ ऊपर वाले कमरे में थे अचानक हल्ला आवाज सुनकर ऊपर वाले कमरे में गया लड़के रोहित को पेट से खून निकलते देखा जिसे तत्काल बरेली इलाज हेतु ले गए जो कि रास्ते में ही मौत हो गई पुलिस द्वारा मर्ग पंजीबद्ध किया गया है संदेहियों को पूछताछ हेतु थाना बुलाया गया एफएसएल टीम, एसडीओपी  सिलवानी राजेश तिवारी, टीआई माया सिंह विवेचना में लगे हुए हैं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ