विधान सभा निर्वाचन की तैयारी के लिए स्वीप अधिकारियों की 20 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
रायसेन,उमेश चौबे– उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार यादव ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए टर्न आउट इम्प्लीमेन्टेशन प्रोग्राम टीआईपी स्टेट लेवल नोडल ऑफिसर एसएनओ एवं अन्य स्वीप से संबंधित गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए सभी जिलों के स्वीप नोडल अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचन पर्यवेक्षक के साथ 20 जुलाई को शाम 4.30 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। वीडियो कान्फ्रेंस में जिले के स्वीप नोडल अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचन पर्यवेक्षक एवं प्रतिनिधि को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
0 टिप्पणियाँ