Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधिक सेवा समिति द्वारा पंच ज अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया


विधिक सेवा समिति द्वारा पंच ज अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया 




उमेश चौबे,सिलवानी।मध्‍यप्रदेश राज्‍य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार, प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश रायसेन अनीस कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति सिलवानी द्वारा पंच-ज अभियान अंतर्गत दिनांक 28.07.2023 को मु़क्तिधाम सिलवानी में वृक्षारोपरण कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।



उक्त वृक्षारोपण एवं विधिक साक्षरता शिवर में अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सिलवानी अतुल यादव द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं उपस्थित अधिवक्‍तागण, न्‍यायालीयन कर्मचारीगण, वन विभाग के कर्मचारी व जन समान्य को संबोधित करते हुए पंच-ज अभियान के बारे में बताते हुए कहा गया कि पंच – ज अभियान के तहत जल , जंगल , जमीन व जानवरो सभी के संतुलित पर्यावरण विकास की अवधारणा है, जिसमें प्रकृति के संरक्षण के उपाय और पौधारोपण तथा भूमि कटाव को रोकना, प्लास्टिक का उपयोग रोकना जंगलों को बचाना आदि महत्वपूर्ण कार्य के द्वारा पर्यावरण के संरक्षण पर बल दिया गया है । पर्यावरण संरक्षण व भूमि संरक्षण के लिए मौजूदा समय में वृक्षारोपण जरूरी है सभी को पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। उक्त शिवर में न्यायाधीश द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि जो व्यक्ति स्वयं के व्यय पर अधिवक्ता करने में असर्मथ है उन्हें शासन द्वारा पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान किया जाता है ।



इस अवसर पर अपर लोक अभियोजन अधिकारी सिलवानी राजेन्द्र वर्मा, अभिभाषक संघ के अध्‍यक्ष दीपेश समैया, सचिव सुनील श्रीवास्तव, अभिभाषक जी एस रघुवंशी, आलोक श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, नितिन सोनी, वन विभाग से महेन्द्र कुमार पलेचा वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम, गुलाब प्रसाद अर्मा उप वन क्षेत्रपाल शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बी डी खरवार, डॉ मनोहर लाल कोरी, न्‍यायालयीन कर्मचारियों एवं जन समान्य द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ