Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सावान विशेष :मां नर्मदा बोरास घाट से जल भरकर आए कावड़िए, कल मढ भटूआ धाम में महादेव का करेगे जलाभिषेक,



सावान विशेष :मां नर्मदा बोरास घाट से जल भरकर आए कावड़िए, कल मढ भटूआ धाम में महादेव का करेगे जलाभिषेक,




रायसेन उमेश चौबे – रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम सियरमऊ के कावड़िए क्षेत्र के प्रसिद्ध बोरास घाट से नर्मदा जल भर महादेव के धाम मढ भटुआ के लिए जा रहे है । कावड़ यात्रा आज रविवार को भव्यता के साथ सिलवानी तहसील के ग्रामों से होती ग्राम सियरमऊ पहुंची, सैकड़ों की संख्या में कांवड़िए शनिवार को  मां नर्मदा के तट बोरास घाट पहुंचे और मां नर्मदा की पूजन अर्चन कर कावड़ में जल लेकर  लंबी कावड़ यात्रा के लिए ‘बम भोले’ के जयकारों के साथ निकले, सावन के इस पवित्र माह में पूरा क्षेत्र शिव भक्ति में रम गया है। 





कल सोमवार को माँ नर्मदा के जल से मढ भटुआ में भगवान शिव का अभिषेक करेंगे, इस यात्रा में बच्चे, बुजुर्ग और युवा बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। इस बार भी भव्य कावड़ यात्रा में सैकड़ों की  संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिली,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ