Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्यारह दिवसीय स्नेह यात्रा का ग्राम बरखेड़ा सेतु में हुआ समापन


ग्यारह दिवसीय स्नेह यात्रा का ग्राम बरखेड़ा सेतु में हुआ समापन




उमेश चौबे, औबेदुल्लागंज।प्रदेश सरकार द्वारा मप्र जन अभियान परिषद के समन्वय में जिले में चल रही स्नेह यात्रा के ग्यारवें दिवस औबेदुल्लागंज विकासखण्ड में भीमबैठिका से यात्रा प्रारंभ हुई। यहां स्वामी तुरियानंद महाराज जी द्वारा द्वारा मंदिर पुजारी जी को शाल एवं श्रीफल भेंट किए गए। यात्रा में स्वामी तुरियानंद महाराज जी ने उपस्थित नागरिकों को आर्शीवचन दिए एवं उपस्थित जन को रक्षासूत्र बांधकर आभार व्यक्त किया।



इसके उपरांत स्नेह यात्रा ग्राम बमनई, केसलवाडा, हर्रई, इमलियागोंडी, दाहोज पहुंची तथा यहां भी ग्रामीणों को आर्शीवचन देते हुए सामाजिक एकता, सद्भाव और समरसता का संदेश दिया गया। स्नेह यात्रा के सिहोरा में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा स्वामी तुरियानंद महाराज जी सहित अन्य साधु-संतों का पुष्पमाला पहनाकर तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मुस्लिम समुदाय द्वारा भी स्वामी तुरियानंद महाराज जी  का पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया तथा स्वामी जी द्वारा रक्षासूत्र बाधकर आर्शीवाद दिया गया। स्नेह यात्रा में पंतजलि से प्रदेश प्रभारी पुष्पांजलि शर्मा जी द्वारा संत जी की महिमा का बखान किया गया तथा आभार प्रकट किया। ग्राम सिहोरा के साथ ही बरखेडा सेतू में संकीर्तन, भजन एवं आर्शीवचन उपरांत स्नेह यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ