508 स्टेशनों सहित कानपुर तथा पनकी धाम रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत हुआ कायाकल्प ।
अमन तिवारी,कानपुर।अमृत भारत योजना के तहत कानपुर रेलवे स्टेशन वा पनकी धाम व गोविंदपुरी का हुआ कायाकल्प, पीएम मोदी ने मीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शिलान्यास, मंत्री राकेश सचान ,सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सांसद सत्य पचौरी,और जनपद के जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में पीएम ने किया वर्चुवल शिलान्यास,निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर के बाद कानपुर रेलवे स्टेशन की होगी भव्य सुंदरता ।
देश के 508 रेलवे स्टेशनों का आज कायाकल्प होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के लिए रेलवे यात्रा को अधिक सुलभ और सुखद बनाना है। आज भारतीय रेलवे में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृत काल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा, प्ररेणा, संकल्प है। भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है। भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे और उनका पुनर्विकास आधुनिकता के साथ होगा।
0 टिप्पणियाँ