Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिले के औबेदुल्लागंज विकासखण्ड में 09 अगस्त को प्रवेश करेगी समरसता यात्रा


जिले के औबेदुल्लागंज विकासखण्ड में 09 अगस्त को प्रवेश करेगी समरसता यात्रा



कलेक्टर अरविंद दुबे ने समरसता यात्रा के सफल एवं गरिमामय आयोजन हेतु अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश



उमेश चौबे,रायसेन-संत रविदास के संदेश और जीवन मूल्यों के प्रति समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न स्थानों से समरसता यात्राएं निकाली जा रही हैं। रायसेन जिले में समरसता यात्रा 09 अगस्त को औबेदुल्लागंज विकासखण्ड से प्रवेश करेगी। जिले में समरसता यात्रा के गरिमामय और सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।




कलेक्टर अरविन्द दुबे ने कहा कि समरसता यात्रा के सफल आयोजन के लिए अभी से तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। यात्रा में विशिष्ट संतगण, जिले के प्रभारी मंत्री, मंत्रीगण, सांसद, विधायक, सभी नगरीय तथा ग्रामीण निकायों के जनप्रतिनिधि और यात्रा के सदस्य जनसमुदाय सहित उपस्थित रहेंगे। सभी अधिकारी, उन्हें सौंपे गए यात्रा के आयोजन संबंधी दायित्वों का पूरी गंभीरता और लगन से निर्वहन करें। यात्रा जिले में जिन-जिन स्थानों से होकर गुजरेगी, वहां व्यापक स्तर पर तैयारियां की जाएं। जिला पंचायत सीईओ एवं सम्पूर्ण समरसता यात्रा की नोडल अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा भी समरसता यात्रा के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री कल्याण सिंह राजपूत ने बताया कि नीमच जिले से प्रारंभ हुई समरसता यात्रा 09 अगस्त को बुधनी से औबेदुल्लागंज क्षेत्र में प्रवेश करेगी। यात्रा के दौरान निर्धारित स्थानों पर जनसंवाद एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगीं। यात्रा रायसेन, सिलवानी, बरेली, उदयपुरा तथा बेगमगंज के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए 12 अगस्त को सागर में प्रवेश करेगी। उन्होंने बताया कि यात्रा में संत रविदास जी का चित्र, पादुका एवं कलश रहेगा, जिनका पूजन भी होगा। रथ पर सामाजिक समरसता की सूक्तियाँ भी उल्लेखित रहेंगी। यात्रा में संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए एक मुठ्ठी मिट्टी और नदियों का जल एकत्रित किया जायेगा। जिला समन्वयक द्वारा समरसता यात्रा के लिए अभी तक की गई तैयारियां के बारे में भी अवगत कराया गया। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ