Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रायसेन में 41 लाख 50 हजार रू के निर्माण कार्यो का स्वास्थ्य मंत्री ने किया भूमिपूजन


स्वच्छ, सुंदर और विकसित नगर बनेगा हमारा रायसेन- स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी



रायसेन में 41 लाख 50 हजार रू के निर्माण कार्यो का स्वास्थ्य मंत्री ने किया भूमिपूजन


उमेश चौबे , रायसेन।स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा रायसेन नगर के वार्ड क्रमांक-09 तथा वार्ड क्रमांक-10 में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में 41 लाख 50 हजार रू से अधिक राषि के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर किया गया। 

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि रायसेन नगर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित नगर बनाना है। रायसेन नगर के वार्डो में कायाकल्प के तहत लाखों रूपए के विकास कार्य किए जा रहे हैं। वार्ड 11 में 56 लाख, वार्ड 14 में 25 लाख, वार्ड 13 में 19 लाख, वार्ड 15 में 25 लाख रू सहित अन्य वार्डो में भी विकास के काम किए जा रहे हैं। रायसेन नगर को एक नया स्वरूप देने की दिशा में पिछले तीन साल में अनेक कामों की शुरूआत की है। जिसमें के कई पूर्ण हो गए हैं तथा कई प्रगतिरत हैं। इनके अलावा और भी काम शुरू होने वाले हैं।



जिला अस्पताल में मिल रही सीटी स्कैन, डायलिसिस सहित अन्य सुविधाएं


स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि रायसेन में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता हर क्षेत्र में विकास के काम किए जा रहे हैं। रायसेन जिला अस्पताल में सीटी स्कैन, डायलिसिस, आईसीयू, एसएनसीयू, डिजिटल एक्सरे, आधुनिक पैथॉलाजी लैब सहित अनेक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। पहले किसी को सीटी स्कैन कराना होती थी तो वह विदिशा, भोपाल जाता था। अब यह सुविधा हमारे जिला अस्पताल में ही उपलब्ध है। पिछले एक महीने में लगभग ढाई हजार सीटी स्कैन हुई हैं। इसी प्रकार जिला अस्पताल में डाइलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई हैं। पहले सिर्फ 250-300 प्रकार की दवाईयां होती थीं। आज जिला अस्पताल में 550 से अधिक प्रकार दवाईयां उपलब्ध हैं।  चिकित्सकों की संख्या भी बढ़ाई गई है। गत दिनों ही जिला अस्पताल में दो नए डॉक्टर्स की नियुक्ति की गई है। एम्बुलेंस की संख्या भी बढ़ाई गई है। 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि रायसेन में 16 करोड़ 50 लाख रू से अधिक लागत से क्रिटिकल केयर यूनिट बनाया जाएगा, जिसका जल्द ही भूमिपूजन होगा। उन्होंने बताया कि 350 बेड का मॉडयूलर ओटी, इंटीग्रेटेड लैब सहित अनेक कार्य भी शीघ्र प्रारंभ कराए जाएंगे। नगर के मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण भी कराया जा रहा है। इसके अलावा हमारे नगर में 38 करोड़ रू लागत से सीएम राईज स्कूल का भवन बनाया जा रहा है, जहां बच्चों को आधुनिक और तकनीकी शिक्षा मिलेगी। रायसेन किले के लिए 13 करोड़ 50 लाख रू का रोप-वे स्वीकृत कराया गया है। तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। नवीन पार्क बनाए जाएंगे। पेयजल के लिए नवीन टंकियां बनाई जाएगी। 


सांची विधानसभा में बह रही विकास की गंगा 


स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि रायसेन नगर ही नहीं सांची विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गॉव, नगर में विकास के काम किए जा रहे हैं। हमारा सांची नगर, देश की पहली सोलर सिटी बन रही है। इसके अलावा पैमत, सेवासनी, खरबई, सांचेत, नकतरा, बड़ौदा, चिलवाहा, मउ, बर्रूखार, नांद, परवरिया सहित अनेक ग्रामों में नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं। परवरिया में पुल का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिससे नागरिकों की समस्या हल होगी। उन्होंने कहा कि गॉव-गॉव में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, नवीन स्कूल भवन, आंगनवाड़ी भवन, सामुदायिक भवन आदि बनाए जा रहे हैं। यहां के खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं और खिलाड़ी भी देश-प्रदेश में अपना और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास और कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। आयुष्मान भारत, लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, सीखो-कमाओ योजना सहित अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ प्रत्येक पात्र और जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने भी संबोधित किया। 


स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने इन निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन


स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने वार्ड क्रमांक-09 में वेयर हाउस से होते हुए श्री नथ्थू सरपंच के मकान तक 15.10 लाख रू लागत से सीसी रिन्युवल कोट तथा सांची रोड से वेयर हाउस तक 8.97 लाख रू लागत के सीसी रिन्युबल कोट निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही वार्ड क्रमांक-10 में वेटनरी हॉस्पिटल के पास 10.35 लाख रुपए लागत से बनने वाले सार्वजनिक शौचालय तथा सागर भोपाल रोड से होते हुए सति माता मंदिर तक सात लाख 20 हजार रुपए लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री जमना सेन, वार्डो के पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ